पाकुड़ डेस्क : जिले से एक कलयुगी बेटे व बहु के द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव की है। गुरुवार की देर शाम में विवाद होने के बाद बेटे व बहू ने वृद्धा की हत्या कर दी। मृतका की पहचान मुर्गाडांगा गांव निवासी रानी हेम्ब्रम के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में संलिप्त कलयुगी पुत्र होपन उर्फ सिमन टुडू तथा उसकी पत्नी सोलगी सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामूली विवाद के बाद बेटे व बहु ने मिलकर कर दी मां की हत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार होपन व सिमन टुडू गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में घर लौटा था। घर में उसका व उनकी पत्नी सोलगी सोरेन का किसी बात को लेकर होपन की मां रानी हेम्ब्रम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बेटे व बहु ने चाकू व पत्थर से अपनी मां पर हमला कर दिए। चाकू और पत्थर के वार से रानी हेम्ब्रम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के उपरांत हिरणपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारोपी बेटे व बहु को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मौके पर से मृतका रानी हेम्ब्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि शराब के नशे में विवाद के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। साथ ही मृतका व आरोपी के रिश्तेदारों से भी पूछ्ताछ की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor