देवघर डेस्क : जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी है। पूरी घटना जिले के खागा थाना क्षेत्र के मांझी मेटरिया गांव की है। मांझी मेटरिया गांव में शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे कलयुगी बेटे शिवनाथ हांसदा ने अपनी मां महामति हेम्ब्रम (46 वर्ष) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। वहीं उसने बीच-बचाव करने पहुंचे रिश्तेदार कपसिया गांव निवासी गुडूम मरांडी को भी कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। घायल गुडूम मरांडी को इलाज के लिए सारठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतका महामति हेम्ब्रम के पति बाबू कूडा हांसदा ने बताया कि शुक्रवार की शाम में वह अपनी पत्नी महामति हेम्ब्रम के साथ फुटानी हाट गए थे। हाट में सब्जी खरीदकर पत्नी को दिया और उसके घर जाकर खाना बनाने को बोला और कहा कि मैं थोड़ी देर में आता हूं। जब रात में मैं घर पहुंचा तो घर के अंदर पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था। वहीं उसके बगल में मेरा बहनोई गुडुम मरांडी बेहोशी की हालत में पड़ा था। छोटा बेटा घर के बाहर बैठा हुआ था। छोटे बेटे ने ही बताया कि शिवधन हांसदा ने कुल्हाड़ी से वारकर मां की हत्या कर दी और भाग गया।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल गुडूम मरांडी को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि शिवधन हांसदा अपने माता-पिता व पत्नी से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। लड़ाई-झगड़े से तंग आकर ही उसकी पत्नी तीन महीने पूर्व हुई घर छोड़कर चली गई थी।
Author: Shahid Alam
Editor