Home » झारखंड » दुमका » कलयुगी बेटे ने मां को डायन बताकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुगी बेटे ने मां को डायन बताकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुमका डेस्क : जिले से एक कलयुगी बेटे द्वारा गला दबाकर अपनी ही मां की हत्या करने का मामला प्रकाश में आय है। कलयुगी बेटे ने मां पर डायन होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। पूरी घटना दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के बोराबथान गांव की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी बेटे कान्त हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में रानीश्वर थाना प्रभारी छोटन महतो ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हत्यारोपी कान्त हेंब्रम के पुत्र की मौत हो गयी थी। कान्त हेंब्रम को शक था कि उसी की मां ने डायन बन कर उसके बेटे को मारा है। इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह मां-बेटे में बहस होने लगी। गुस्से में आकार कान्त हेंब्रम ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहना है डीएसपी का 

इस संबंध में दुमका डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि बेटे द्वारा मां कि हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। मां कि हत्या के आरोपी कान्त हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरी गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।

 

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!