Home » झारखंड » पलामू » महुगाई में करमा महोत्सव का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके प्रमुख व उपप्रमुख

महुगाई में करमा महोत्सव का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके प्रमुख व उपप्रमुख

करमा पर्व महोत्सव में प्रमुख, उपप्रमुख व अन्य

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड में क्षेत्र में करमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। करमा पर्व के मौके पर प्रखंड के होटाई पंचायत के महुगाई में आयोजित महोत्सव में पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद व उपप्रमुख अमित कुमार चौहान उर्फ रिंकू सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजक समिति ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि करमा पर्व प्रकृति की पूजा का एक ऐसा पर्व है जो हमें प्रकृति से प्रेम की प्रेरणा देता है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है। विशेषकर आदिवासी समाज में इस पर्व का विशेष महत्त्व है। प्रकृति की पूजा का ये पर्व हम सब को ये बताता है कि हमारी संस्कृति कितनी धनी है। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने कहा कि करमा पर्व हमें मिलजुल के मनाना चाहिए। यह हमें आपसी सद्भाव की प्रेरणा देता है। यहां जो आयोजन किया गया है, वह काबिलेतारीफ है। क्षेत्र के लोग इस महोत्सव का लुत्फ उठायें। महोत्सव में प्रमुख व उपप्रमुख व अन्य अतिथि ग्रामीणों के साथ मांदर की थाप पर भी थिरके। प्रमुख ने आयोजन समिति को आर्थिक सहयोग भी दिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य रीनामणि देवी, पंचायत समिति सदस्य श्याम, ओझा बबलू भुईयां, गिरेंद्र उरांव, राजदेव उरांव, गौतम उरांव, विश्वकर्मा बिजली मिस्त्री  सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!