खूंटी डेस्क : जिला कांग्रेस कमिटी की एक आवश्यक बैठक कालीचरण मुंडा के आवास में जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित हुए। सभी प्रकोष्ठों का एक-एक कर विधानसभा प्रभारी अमरेंद्र सिंह, खूंटी लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने सभी से परिचय लिया एवं आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए सभी प्रकोष्ठ को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव मैदान में कमर कसकर उतर जाए एवं चुनाव का पूर्ण रूप से तैयारी कर लें। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव कैसर खान, सहकारिता प्रकोष्ठ के नईमुद्दीन खान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुणाल कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सांगा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष एडवर्ड हंस, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विल्सन टोपनो, सेवा दल के जिला अध्यक्ष नरेश तिर्की अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष पपलू खान, महासचिव तौफीक अंसारी, उपाध्यक्ष रोजलीन कांडुलना, उपाध्यक्ष अख्तर अहमद, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष इमरान खान समेत काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor