Home » झारखंड » कोडरमा » कोडरमा में सरेबाजार नाबालिग नाती समेत नाना का अपहरण, अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

कोडरमा में सरेबाजार नाबालिग नाती समेत नाना का अपहरण, अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

कोडरमा डेस्क : जिले से नाबालिग नाती समेत नाना के सारेबाजार अपहरण का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई इस अपहरण की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। घटना जिले के चंदवारा प्रखण्ड के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के डीवीसी बाजार की है। आरोप है कि दोनों को अपने ही रिश्तेदार डीवीसी बाजार से जबरन उठा ले गए। इनके साथ सरेबाजार बेरहमी से मारपीट की गई और पिकअप वैन में बिठाकर कहीं ले जाया गया है। अपहृत लोगों में बड़की धमराय निवासी बिलास महतो (55 वर्ष) व उसका नाती नीतीश कुमार (17 वर्ष) शामिल हैं। मंगलवार को मिली इस शिकायत के बाद ओपी पुलिस हरकत में आई और अपहृत लोगों की खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर शाम तक अपहृत लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने आशंका जताया है कि अपहृत लोगों की हत्या कर दी गई है। इस बीच मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह व अन्य अधिकारी पहुंचे। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

मारपीट कर अपहरण का आरोप

जानकारी के अनुसार घटना को लेकर डैम ओपी में अपहृत बिलास महतो के पुत्र लिखित आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है। अपहृत के पुत्र द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार को वे अपनी कोचिंग गीतांजलि में पढ़े रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि उनके पिता बिलास महतो (55 वर्ष) व भांजे नीतीश कुमार (17 वर्ष) के साथ डीवीसी बाजार के पश्चिम दिशा में मेरे मामा भिखारी प्रसाद (पिता स्व धनी महतो), जय महतो, चंदन कुमार, कुंदन कुमार सभी के पिता भिखारी प्रसाद निवासी कांटी थाना जयनगर के रहने वाले उनके पिता व भांजे को लाठी, डंडे व धारदार हथियार से बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। सूचना के बाद जब वे पहुंचे तो स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि सभी लोग उनके पिता व भांजे को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया है व पिकअप गाड़ी में सवार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए हैं। मीतालाल महतो ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि आरोपियों ने उनके पिता व भांजे को जान से मार कर कहीं फेंक दिया है।

पुलिस ने पिकअप गाड़ी व बाइक किया बरामद 

पुलिस आवेदन के आधार पर इस मामले में एक युवक व एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। धर, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी व एक बाइक को बरामद किया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!