Home » झारखंड » राँची » जानिए रांची में प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाली महिला ने क्यों उठाया ऐसा कदम

जानिए रांची में प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाली महिला ने क्यों उठाया ऐसा कदम

आजाद दर्पण डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की देर शाम रांची पहुंचे थे। उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो किया था। जबकि बुधवार की सुबह में लालपुर स्थित बिरसा मेमोरियल में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित था। पीएम मोदी जब बुधवार को की सुबह में लालपुर स्थित बिरसा मेमोरियल जा रहे थे, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। रांची के रेडियम रोड में एसएसपी आवास के आगे प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक महिला दौड़कर उनकी गाड़ी के सामने खड़ी हो गई थी। हालांकि मौके पर मौजूद एसपीजी व अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मामले को सम्भालते हुए महिला को कारकेड के सामने से हटा लिया था। सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाली महिला की पहचान मूलरूप से देवघर निवासी संगीता झा के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले ले गई थी, जहां महिला से पूछ्ताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

क्यों उठाया महिला ने ऐसा कदम

सुरक्षा घेरा तोड़नेवाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से परेशान है। वह प्रधानमंत्री से इस बात की शिकायत करने विगत महीने दिल्ली भी गई थी। लेकिन वहां मौका नहीं मिल सका। जैसे ही उसे पता चला कि प्रधानमंत्री रेडियम रोड से गुज़रने वाले हैं तो वहां पहुंच गई और शिकायत करने के इरादे से ही काफिले में घुस गई। कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रवेश करने के कारण महिला को हिरासत में लिया गया था। महिला ने पति से परेशान होने की बात पुलिस को बताई है और इसकी शिकायत करने के लिए वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी।

सुरक्षा में चूक के कारण एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के बाद रांची एसएसपी ने इसकी जांच की जिम्मेवारी डीएसपी अमर पांडेय को दी थी। डीएसपी की रिपोर्ट में तीन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही के कारण ही महिला गाड़ी के सामने आई थी। इसी को आधार बनाकर पश्चिम सिंहभूम में पदस्थापित एएसआई अबू जफर, आरक्षी छोटेलाल टुडू वो रंजन कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!