आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड के कोडरमा जिले में शादी का झांसा देकर 28 वर्षीय मुक बधिर युवती के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के गादी गांव निवासी पीड़िता के पिता ने मरकच्चो थाना में फारुक अंसारी को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री बचपन से ही मुक बधिर है। वह बोल नहीं पाती है। वह प्रायः जानवरों को चराने पास के ही जंगल में जाती है। कुछ दिनों से पुत्री उदास रह रही थी तो हमने कारण पूछा। तब उसने अपनी मां को इशारे से बताया कि गांव के ही फारुक अंसारी शादी करने का झांसा देकर पिछले चार महीने से उसका यौन शोषण कर रहा है।
आरोपी ने पीड़िता को इस मामले की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी भी दिया था। परंतु अब वह गर्भवती हो गई है। जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो उसने पीड़िता को गर्भपात होने के लिए दवा भी लाकर दिया। परंतु पीड़िता ने वह दवा नहीं खाया। जब पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के पिता को हुई तो वह युवक व उसकी मां से मिल कर शादी कर लेने की गुहार लगाया। लेकिन आरोपी व उसकी मां दोनों ने शादी से इनकार कर दिया तथा दुबारा यहां नहीं आने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया की आरोपी ने हो-हंगामा करने पर जान मरने की भी धमकी दी है। बताते चलें कि आरोपी फारुक पहले से शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Author: Shahid Alam
Editor