Home » झारखंड » पलामू » कृष्णा बैठा दूसरी बार बने व्यापार मंडल अध्यक्ष

कृष्णा बैठा दूसरी बार बने व्यापार मंडल अध्यक्ष

दीपक कुमार, हुसैनाबाद : पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखण्ड क्षेत्र व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा बैठा ने 29 सितंबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। चूंकि उनके विरुद्ध किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में अब सिर्फ औपचारिकता पूरी करना बाकी है। औपचारिकता पूरी करने के बाद कृष्णा बैठा लगातार दूसरी बार व्यापार मण्डल सहयोग समिति के अध्यक्ष बन जाएंगे। मौके पर उन्होंने कहा की ईमानदारी से किया गया मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है। मैं हुसैनाबाद प्रखंड के सभी सम्मानित पैक्स अध्यक्ष एवम प्रखंड वासियों के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है और करते रहेंगे। मौके पर बलराम मेहता, उपेंद्र कुमार मेहता, सुजीत मेहता, सत्यनारायण सिंह, संजय सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, सुरेंद्र सिंह, बिपिन सिंह, विश्वनाथ सिंह, विजयमल सिंह, धनंजय सिंह, दिलीप सिंह, कमला देवी ,बिमलेश पासवान, प्रशांत कुमार सिंह, रेणु देवी, राजेश यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!