Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अवैध खनन में मिट्टी की चाल धंसने से मजदूर की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

पलामू : अवैध खनन में मिट्टी की चाल धंसने से मजदूर की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू में अवैध बालू उठाव के दौरान मिट्टी की चाल धंसने से एक ट्रैक्टर मजदूर ललन पासवान (45 वर्ष) की मौत हो गई। घटना रेहला थाना क्षेत्र में हुई। कोयल और भेलवा नदी पर रेल यार्ड लाइन निर्माण में मिट्टी भराव से कोयल नदी तट के समीप लंबी दूरी में बने गहरे गड्ढे से रात में अवैध तरीके से ट्रैक्टर से बालू के हो रही निकासी में शनिवार के अहले सुबह में यह हादसा हुआ। घटना की आपबीती बताते हुए साथी ट्रैक्टर मजदूर ने बताया कि बालू की मिट्टी के टीले के बीच में बालू के लेयर को खोदकर निकालने के दौरान मिट्टी का बड़ा चट्टान नीचे खुदाई कर रहे चारो ट्रैक्टर मजदूर के ऊपर अचानक भर भराकर गिर गया।इसमें चारो मजदूर दब गए। दुर्घटना में भारी चट्टान के नीचे ललन पासवान पूरी तरह से दब गया। जबकि तीन अन्य साथी मजदूर नन्हकू पासवान और आनंद पासवान को साइड में गिरने के कारण हल्की चोटें आई। जबकि घायल मजदूर ललन पासवान को इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत गई। मृतक ललन पासवान, पिता शिवशरण पासवान सहित चारो ट्रैक्टर मजदूर कोयल नदी पार गढ़वा जिला अंतर्गत बेलचंपा के हरिजन टोला का रहनेवाले हैं।

मृतक के पुत्र ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराया ब्यान

ललन के शव का पोस्टमार्टम कराने एमएमसीएच आए बेटे मनोज पासवान ने मेदिनीनगर शहर थाना में अवैध बालू उठाव में पिता की जान जाने का बयान दर्ज कराया है। मृतक के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गुरुवार की रात साढ़े दस बजे ट्रैक्टर मालिक अभय सिंह अवैध बालू उठाव के लिए उसके पिता को साथ ले गए थे। शुक्रवार की सुबह पता चला कि बालू उठाव के दौरान कोयल नदी में मिट्टी का चाल धंस गया। जिसमें उसके पिता की मौत हो गई। उसने बताया है कि बालू उठाव के लिए पिता के साथ गए मजदूरों में से तीन अन्य बाल-बाल बच गए। ललन पासवान को साथ गए मजदूर नन्हकू पासवान और आनंद पासवान घटना के बाद जख्मी अवस्था में पिता को लेकर हॉस्पिटल आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।

अवैध रूप से हो रहा था उत्खनन

कोयल नदी के किनारे रेहला के रेलवे के चल रेल लाइन बिछाने के काम में मिट्टी का भराई हो रहा था। बालू निकालते-निकालते वहां कोयल नदी तट के समीप तक खतरनाक तरीके से बड़ा गड्ढा बन गया है। इसी गड्ढे के बीच में निकले बालू के बड़े लेयर सेे निकालकर ट्रैक्टर में बालू लोड करने के दौरान किनारे पर भारी मात्रा में मिट्टी के चट्टान मजदूरों पर गिरकर पड़ा। इस संबंध में रेलवे के सहायक मंडल अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। स्थानीय निवासी के अनुसार दिन में मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पास के रेल लाइन यार्ड में ट्रैक्टर भरावट का काम करता था। जबकि रात में कटाववाले मिट्टी के टीले में निकले बालू के लेयर को रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन कर बालू के निकासी कर रेल कार्य कर रहे मेसर्स रिलायबल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को सप्लाई किया जाता है। इसी को लेकर रेल और सिविल पुलिस ने शनिवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट की जांच की। लेकिन साइट इंचार्ज मौके से गायब हो गए। रेल और सिविल थाना पुलिस को शक है कि अवैध बालू का रेल कंस्ट्रक्शन साइट पर धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का 

इस बाबत रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि ट्रैक्टर मजदूर की रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई मौत की तफसीस की जा रही है। साथ ही मेदिनीनगर शहर थाना में मृतक के परिजन द्वारा दिए गए फर्द ब्यान प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कानूनी कारवाई की जायेगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!