Home » झारखंड » राँची » लातेहार : बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

लातेहार : बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

लातेहार डेस्क : जिले में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। शनिवार की रात में जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोमो गांव के पास यात्री बस ने मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को धक्का मार दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के गोवा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह व नंदलाल सिंह और मोगल गांव निवासी विकास सिंह एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लातेहार से वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित कोमो झालबर गांव के समीप मोड़ पर सामने से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पुरी तरह बस के नीचे आ गई और मौके पर ही नंदलाल सिंह की मौत हो गई। हादसे में सत्येंद्र सिंह और विकास सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी तथा मौके पर से घायल हुए दोनों लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सत्येंद्र सिंह और विकास सिंह को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने पर मृतक व घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है अभियान

इन दिनो लातेहार जिला पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाने को लेकर जबरदस्त तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्पों को बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश जारी किया गया है। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को हुए हादसे में एक ही मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। साथ ही तीनों में से सिर्फ एक सत्येंद्र सिंह ने हेलमेट पहन रखा था और सिर्फ उसकी स्थिति ही खतरे से बाहर बताई गई है। जबकि हेलमेट नहीं पहनेे वाले नंदलाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा विकास सिंह की भी स्थिति गंभीर बताई गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!