लातेहार डेस्क : जिले के एनएच-75 पर स्थित उदयपुरा गांव के पास एक कंटेनर वाहन ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दिया। टक्कर मारनेवाला कंटेनर अवैध रूप से मवेशियों को लेकर जा रहा था। दुर्घटना के बाद कंटेनर मेँ लदे कई मवेशी मर गए तथा दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर के चालक व खलासी दोनों कंटेनर को सड़क पर ही छोड़ कर भाग गए। बताया जा रहा है कि कंटेनर (बीआर-24 जीसी-7288) मेदिनीनगर कि ओर से आ रहा था। इस दौरान उदयपुरा गांव के पास कंटेनर ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दिया।
कंटेनर मेँ ठूंस कर लादे गए थे मवेशी
दुर्घटना के बाद कंटेनर से मवेशियों के चिल्लाने की आवाज आने लगी तो स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंटेनर को खोला तो पाया कि कंटेनर मेँ मवेशी ठूंस कर लोड किए गए थे। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे कंटेनर कि तेज गति के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन मेँ जुट गयी है।
Author: Shahid Alam
Editor