लातेहार डेस्क : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के डकबंधी गांव निवासी बैजनाथ गंझू की पुत्री की शादी चंद दिनों में थी। घर में शादी की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही थी। वहीं शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने बैजनाथ गंझू अपने बड़े दामाद नारायण गंझू के साथ बाइक से निकले थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बाइक से शादी का कार्ड बांटने निकले ससुर-दामाद हादसे का शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई। शहनाई बजने की आस देख रहे घर में अब मौत का मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा
लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के डकबंधी गांव निवासी बैजनाथ गंझू अपने बड़े दामाद नारायण गंझू के साथ बाइक से शादी का कार्ड बांटने गए थे। इसी दौरान बालूमाथ-चतरा मुख्य पथ पर बरछिया और जबड़ा गांव के बीच कोयला लदे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दामाद नारायण गंझू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैजनाथ गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल बैजनाथ गंझू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
हादसे में ससुर-दामाद की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बालूमाथ-चतरा मुख्य पथ को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिलवाने तथा आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद सीओ नंदकुमार राम जामस्थल पर पहुंचे और सरकारी प्रावधान के तहत सभी लाभ परिजनों को दिलवाने को लेकर आश्वस्त कर जाम हटवाया। साथ ही उन्होंने परिजनों को कोयला कंपनी से भी वार्ता कर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। सड़क जाम के दौरान करीब 2 घंटे तक चतरा-बालूमाथ मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूर्णतः ठप रहा।
Author: Shahid Alam
Editor