Home » झारखंड » लातेहार » लातेहार : नक्सलियों ने घर को बम से उड़ाने का किया प्रयास, बम के नहीं फटने से नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, पोस्टर चिपकाकर दी जान मारने की धमकी

लातेहार : नक्सलियों ने घर को बम से उड़ाने का किया प्रयास, बम के नहीं फटने से नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, पोस्टर चिपकाकर दी जान मारने की धमकी

लातेहार डेस्क : झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी ने एक घर को बम से उड़ाने की कोशिश की है। घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र की है। हालांकि बम के नहीं फटने के कारण एक बड़ी घटना टल गई। नक्सलियों ने घर पर पोस्टर चिपकाकर घर के मुखिया दिनेश सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर व बम को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बम नहीं फटने से बाल-बाल बचा घर व परिवार

लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह के घर को जेजेएमपी के नक्सलियों ने बम से उड़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि बम ब्लास्ट नहीं हुआ। इसके कारण घर व आसपास के लोग सही सलामत बच गए। नक्सली संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर ने दिनेश सिंह के घर पर पोस्टर चिपकाकर उन्हें जान मारने की धमकी दी है।

नक्सलियों ने दी धमकी, 15 दिनों के अंदर मार देंगे गोली

नक्सलियों ने पोस्टर में धमकी दी है कि दिनेश सिंह उर्फ दीना सिंह को बहुत जल्द गोली मार देंगे। 15 दिनों के अंदर हेरहंज चौक और बाजार में गोली मारने की धमकी दी गई है। नक्सलियों ने पोस्टर में कहा है कि तुम्हारी पत्नी व बच्चा को भी उठवा सकते हैं।तुमको मेरा आदमी कभी भी मार सकता है। नक्सलियों ने पर्चा में आगे लिखा है कि तुम अपने आप को बहुत रंगदार समझते हो। पोस्टर में धमकी देते हुए कहा गया है कि हेरहंज के अंदर मारेंगे और घर उड़ा देंगे।

घटना के बाद दहशत में हैं इलाके के लोग

इधर इस घटना के बाद दिनेश सिंह के परिवार वालों के साथ-साथ पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं। घटना सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर और बम को जब्त कर लिया है। वहीं घर के मुखिया दिनेश सिंह ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जेजेएमपी नक्सली संगठन के लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसकी भी उन्हें वास्तविक जानकारी नहीं है। इधर थाना प्रभारी ने मामले की गहनता से जांच करने की बात कही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!