Home » झारखंड » लातेहार » लातेहार : चोरी के आरोपी की हाजत में मौत, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुआ शव का पोस्टमार्टम

लातेहार : चोरी के आरोपी की हाजत में मौत, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुआ शव का पोस्टमार्टम

लातेहार डेस्क : जिले के चंदवा थाना में गुरुवार की शाम हाजत में बंद कैलाश सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने कैलाश सिंह को चोरी के आरोप में पकड़ कर हाजत में बंद किया था। बाद में पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि कैलाश ने हाजत में आत्महत्या किया है। जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया है।

तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम 

पोस्टमार्टम के संबंध में लातेहार जिले के सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का विधिवत पोस्टमार्टम किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। इस संबंध में एसडीओ परवेज आलम ने बताया कि मामले की जांच उच्च स्तरीय कमिटी का गठन कर कराया जा रहा है।

क्या कहना है एसपी का 

हाजत में आरोपी की मौत के मामले में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि हाजत में आरोपी की मौत की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों की कमिटी बनाकर मामले की जांच कारवाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!