आजाद दर्पण डेस्क : पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री को लगातार सम्मान भेजने और फिर उसके बाद गांडेय विधानसभा से झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफ़े के बाद झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अभी तक तो कई तरह की अटकलें राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर लगाई जा रही थी। झारखंड की राजनीति में अब कल यानि 03 जनवरी का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। 03 जनवरी को मुख्यमंत्री ने हेमन्त सोरेन ने झामुमो विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक व मंत्री शामिल होंगे। वहीं बैठक में गठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद व माले के विधायकों को भी बुलाया गया है। यह बैठक कांके रोड स्थित पुराने मुख्यमंत्री आवास के सभागार में शाम 4:30 बजे होगी।
कई मामलों में महत्वपूर्ण है यह बैठक
मुख्यमंत्री द्वारा 03 जनवरी को बुलाए गए विधायक दल की बैठक को कई मामलों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे सीधा ईडी की संभावित कारवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। अंदरखाने से खबर निकल कर आ रही है कि अगले मुख्यमंत्री के लिए सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर बैठक में सहमति बनाई जा सकती है।
महाधिवक्ता ने किया सीएम के मुलाकात
इसके पूर्व मंगलवार को यानि आज प्रदेश के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी की संभावित कार्रवाई व उसके बाद उत्पन्न हालातों पर कानूनी दांव-पेंच की बारीकी से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री अब ईडी के किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए खुद को तैयार करने में जुट गए हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है और उन्हें गांडेय विधानसभा से चुनाव लड़ा कर विधायक बनाया जा सकता है। हालांकि अभी ये सारी बातें महज अटकलें हैं। लेकिन इन सब बातों पर से पर्दा शायद कल यानि 03 जनवरी को विधायक दल की बैठक के बाद उठेगा।

Author: Shahid Alam
Editor