राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना प्रांगण में शिव हनुमत मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया।थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, पूर्व थाना प्रभारी सूरज चैल, अभय आनंद, सुरेंद्र सिंह ,विक्रम सिह सहित दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से हवन कर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को संपन्न कराया । क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव रंजीत बहादुर सिंह की ओर से पूरे प्रखंड वासियों के लिए थाना परिसर के अंदर ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।रंजीत बहादुर सिंह ने कहा कि प्रखंड वासियों की सेवा में हमेशा तत्पर हूं।वही तेंदुई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के संयुक्त प्रयास से थाना परिसर के अंदर ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं पिपरा बाजार निवासी मारकंडे मिश्रा की पुत्री ऐश्वर्या मिश्रा के गीत पर लोग झूम उठे । पूजा अनुष्ठान को अरुण मिश्रा एवं विदेश्वर पाठक ने संपन्न कराया।कार्यक्रम स्थल पर मनकु सिंह, प्रमुख विक्रांत सिंह यादव, जिप सदस्य ददन पासवान, मुखिया रामाशीष पासवान, उषा देवी, प्रिंस सिंह, राजन सिंह, लाल बहादुर सिंह, सुनील सिंह, मथुरा गुप्ता, कपिल देव राम, हरि यादव, निरंजन सिंह, अखिलेश सिंह, महेंद्र सिंह, अर्जुन यादव, पप्पू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor