नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के वार्ड-09 अंतर्गत डंडीलाखूर्द ग्राम के गर्ग परिवार द्वारा नवनिर्मित महावीर मंदिर में हनुमतदेव के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान वैदिक विधि-विधान से संपन्न होने के पश्चात रविवार तीसरे पहर वृहत महाभंडारा का आयोजन किया गया।भंडारा में क्षेत्र के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। 103 वर्ष पूर्व 1921 ई में पूर्वज राधा देवी और शोभनाथ शुक्ल उर्फ मर्याद शुक्ल द्वारा इस मंदिर की नीव रखी गई थी। वहीं इस मंदिर के भव्य निर्माण स्वरूप देने के श्रेयकर्त्ता और मुख्य यजमान रामदास शुक्ल के साथ परिजन अशोक शुक्ल, प्रवीण शुक्ला, आशीष शुक्ल, पवन कुमार शुक्ल, नगर पार्षद दिनेश शुक्ल आदि के सक्रिय सहयोग से प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न हुआ। वहीं पूजा अर्चना के उपरांत आयोजित महाभंडारा में प्रदेश कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व विस प्रत्याशी अमृत शुक्ल व सुधीर चंद्रवंशी, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, प्रदेश भाजपा के नेता जवाहर पासवान, दामोदर यादव, मुखिया राधाकृष्ण साव, प्रो नंदलाल शुक्ल, सुशील शुक्ल, शशिभूषण शुक्ल, अशोक चौबे आदि शामिल हुए।
Author: Shahid Alam
Editor