राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सौजन्य से रविवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मोहम्मद खालिद राजा ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधित आवेदन दिया। इसके लिए वे 2021 से प्रयासरत हैं। साथ ही चंद्रशेखर प्रसाद ने जमीन के दाखिल खारिज आवेदन बार-बार रद्द किए जाने का मामले को लेकर आवेदन दिया है। पी एल वी रविंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 1 मई से 31 मई तक सभी प्रखंडों में लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को प्रति माह 4000 रूपया भरण पोषण राशि देने का प्रावधान है। यह राशि माता-पिता के तीन संतानों को मिलेगी। इसके लिए आवेदन फॉर्म जिला विधिक प्राधिकार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। लोक अदालत में अधिवक्ता वीर विक्रम बक्स राय ने लोगों को न्यायिक सलाह दिया। इस अवसर पर पीएलवी सुमंत कुमार मेहता उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor