आजाद दर्पण डेस्क : देश में आम चुनाव का बिगुल ब्याज चुका है। चुनाव आयोग ने आज यानि 16 मार्च को देश में होनेवाले लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस संदर्भ में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी तथा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
07 चरणों में होगा देश भर में लोकसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान किया। देश भर में 07 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी कर दी जाएगी। वहीं 19 अप्रैल से 01 जून तक साथ चरणों में मतदान होगा। जबकि पूरे देश में मतगणना 04 जून को होगी। पहले चरण में 21 राज्यों के 102 सीटों पर, दूसरे चरण में 13 राज्यों के 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 12 राज्यों के 94 सीटों पर, चौथे चरण में 10 राज्यों के 96 सीटों पर, पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों के 57 सीटों पर तथा सातवें चरण में 8 राज्यों के 57 सीटों पर चुनाव होगा।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी हुआ ऐलान
लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया गया। सिक्किम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश के विधानसभा का कार्यकाल इस वर्ष जून के विभिन्न तिथियों में समाप्त हो रहा है। ऐसे में इन राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीख भी तय कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इन राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।
13 राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 13 राज्यों के रिक्त पड़े 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रिक्त पड़े विधानसभा की सीट पर लोकसभा के चुनाव के साथ ही विधानसभा का उपचुनाव करवाया जाएगा। उपचुनाव की घोषणा बिहार के अगिआंव (एससी), गुजरात के विजापुर, खंभात, वघोडीया, मनावदर व पोरबंदर, हरियाणा के करनाल, झारखंड के गांडेय, महाराष्ट्र के अकोला पश्चिम, त्रिपुरा के रामनगर, उत्तर प्रदेश के ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गैनसारी व दूद्धी (एसटी), पश्चिम बंगाल के भागबंगोला व बारानगर, तेलंगाना के सिकंदराबाद कैंट (एससी), हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, लाहौल और स्पीति (एसटी), सुजानपुर, बड़सर, गगरेट व कूटलैहड़, राजस्थान के बागीदोरा (एसटी), कर्नाटक के शोरापुर तथा तमिलनाडु के विलावनकोड सीट के लिए की गई है।
Author: Shahid Alam
Editor