Home » झारखंड » पलामू » पलामू : ग्राहक सेवा केंद्र से 4.40 लाख की लूट, हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पलामू : ग्राहक सेवा केंद्र से 4.40 लाख की लूट, हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पलामू डेस्क : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दो दिनों में दो बड़ी अपराधिक घटनाओं का होना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के निवासियों के लिए चिंता का सबब बन गया है। गुरुवार को जहां छत्तरपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े एक कारोबारी की हत्या कर दी थी। वहीं आज अज्ञात अपराधियों ने थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से हथियार के बल पर ₹4,40,000 लूट लिया। घटना शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तीन की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट करने पहुंचे तीनों अपराधी हथियार से लैस थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!