Home » झारखंड » पलामू » कारीमाटी घाटी में वाहनों में लूटपाट, लूटेरों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

कारीमाटी घाटी में वाहनों में लूटपाट, लूटेरों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

लूटपाट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी में अज्ञात लुटेरों ने करीब आधा दर्जन वाहनों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 11:00 बजे की है। करीब आधा दर्जन लुटेरों ने पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित कारीमाटी घाटी में बड़े-छोटे वाहनों में मौजूद लोगों से मोबाइल व नकदी तथा महिलाओं से गहनों को भी लूट लिया। इस दौरान लुटेरों ने कुछ लोगों के मारपीट भी किया। सभी लुटेरे हथियार व लाठी डंडे से लैस थे।

ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

जब लुटेरे लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे तभी वहां एक 407 ट्रक पहुंचा, जिसे रांची के चान्हो के पंडरी निवासी मुर्तुजा अंसारी चला रहे थे। लुटेरों ने उन्हें रुकने को कहा। लेकिन मुर्तुजा अंसारी कुछ समझते, इससे पहले ही लुटेरों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके पैर में लगी, जिससे उनका ट्रक पर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। घायल मुर्तजा अंसारी को देर रात एमएमसीएच मेदिनीनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सुबह उनके पैर से गोली निकाली गई।

लूटपाट और नक्सल घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है कारीमाटी घाटी

पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित कारीमाटी घाटी सड़क लूटपाट और नक्सल घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है। कुछ वर्ष पहले तक लोग रात तो रात, दिन में भी वहां गुजरते वक्त दहशत में रहते थे। हालांकि पुलिस की पैनी नज़र व सक्रियता के कारण पिछले कई सालों से कारीमाटी घाटी में किसी तरह की कोई आपराधिक अथवा नक्सल घटना नहीं घट रही थी। लोग रात भर बेखौफ़ होकर उस रास्ते पर सफर कर रहे थे। लेकिन एकाएक हुई इस घटना ने लोगों को एक बार फिर से दहशत में ला दिया है। लोग पहले की तरह एक बार फिर उस जगह से गुज़रने से पहले सोचने पर विवश होंगे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!