Home » झारखंड » पलामू » भगवान कृष्ण की लीलाएं अपरंपार हैं : स्वामी कृष्णानंद शास्त्री

भगवान कृष्ण की लीलाएं अपरंपार हैं : स्वामी कृष्णानंद शास्त्री

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत गढ़वा रोड स्टेशन परिसर अवस्थित सिद्धपीठ श्री योगीबीर देवस्थल पर चैत्र प्रतिपदा से जारी श्रीरामचरित मानस नवाह्वपरायण महायज्ञ के उत्तरार्ध में पहुंचने के साथ ही पूरा कस्बा रामभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा है। वहीं यज्ञस्थल पर नियमित रूप से चल रहे रात्रिकालीन प्रवचन से इलाकाई वातावरण में चारो तरफ शक्ति की भक्ति का बयार बह रहा है। यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए अहले सुबह से दिन चढ़ते तक दूर-दूर से श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। अयोध्या से विश्वशांति संस्थान के संत और श्रीमदभागवत पुराण के विद्वान कथाकार स्वामी कृष्णानंद शास्त्री ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के विभिन्न रोचक प्रसंगों की जीवंत और भावपूर्ण प्रस्तुति से खचाखच भरे प्रवचन पंडाल में बैठे श्रोता मंत्रमुग्ध भाव से देर रात तक विभोर रहे। खासकर गोवर्धन पर्वत को उंगली से उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा कर गिरधर बने नटखट नंदलाला की लीलाओं की गोपीकाओं की लगातार मिल रही शिकायत से खीझी माता यशोदा के द्वारा ओखल में उन्हें बांधने पर हर बार दो उंगली छोटी रस्सी पड़ने के लौकिक क्रिया को भागवत मर्मज्ञ कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि यही आत्मा और जीवात्मा की बीच की दूरी है। साथ ही कृष्ण की बाल लीला के माध्यम से जीवात्मा के परमात्मा के एकाकार होने से परमानंद की प्राप्ति होने को बताया गया है। इधर यज्ञस्थल पर पूरे वासंतिक नवरात्र में दिवसकाल में यज्ञाचार्य के द्वारा महायज्ञ अनुष्ठान और रामचरित मानस पाठ का सहयोगी पंडित मंडली के द्वारा उसका सुमुधुर पारायण से कस्बाई क्षेत्र में भक्ति भाव पुलकित हो उठा है।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!