Home » झारखंड » पलामू » धर्म के नाम पर राजनीति करनेवाले नेताओं से पांकी विधानसभा क्षेत्र को बचाएंगे भगवान शंकर : ओंकारनाथ जयसवाल

धर्म के नाम पर राजनीति करनेवाले नेताओं से पांकी विधानसभा क्षेत्र को बचाएंगे भगवान शंकर : ओंकारनाथ जयसवाल

पलामू डेस्क : पांकी विधानसभा के नेता धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। विकास तो किया नहीं तो जनता को जवाब देने के बजाय वे धर्म का सहारा लेकर जनता को बरगलाना चाहते हैं। भगवान शंकर से प्रार्थना है कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं से इस विधानसभा को बचाएं। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जयसवाल ने कही। वे मकर संक्रांति के अवसर पर पांकी विधानसभा में लगने वाले बांसगुरु, जोगियादह, चुनाका डुगडुगीय पहाड़ मनातू के अलावा पचरुखिया शिव मंदिर प्रांगण में मेला कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में कुछ नेता धर्म के नाम पर राजनीतिक हवा खड़ा करना चाहते हैं और अपनी पुराने क्रियाकलाप और व्यवहार एवं विकास के नाम पर दिए गए धोखा को छिपाना चाहते हैं। लेकिन इस विधानसभा की जनता सजग है। वह इन दोनों पूर्व और वर्तमान नेताओं को इस विधानसभा से आने वाला चुनाव में बाहर के रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा ने कहा कि यह विधानसभा में आम आदमी पार्टी एक तीसरा विकल्प बनकर काम कर रही है, जो प्यार-स्नेह और व्यवहार के बल पर इस विधानसभा को आगे ले जाना चाहती है। मौके पर उन्होंने मेला आयोजन समिति के सभी साथियों को गमछा देकर उनका स्वागत किया और मेला में शामिल लोगों को बधाई दी।मौके पर आम आदमी पार्टी के अरुण वर्मा, राकेश रवि, दीपक कुमार, अमित गुप्ता, दिलीप कुमार मेहता, सत्येंद्र सिंह, अरुण गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!