गिरीडीह डेस्क : जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में लॉरी टैंकर के चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृत युवकों की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के भंडारटोला के दोंदलो गांव निवासी सन्नी कुमार व विजय कुमार के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे की है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्नी कुमार व अजय कुमार बाइक से अपने घर से सूरजकुंड मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान जीटी रोड पर बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी गांव के समीप एक लॉरी टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह दोनों सड़क पर गिर गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो व थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ के रोड को कटाव कर छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालांकि ग्रामीणों को समझा कर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor