बिहार डेस्क : सोशल मीडिया जहां एक ओर समाज को जोड़ने और अच्छाइयों फैलाने का काम करती है। वहीं दूसरी ओर इसका नकारात्मक पहलू भी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबूक पर हुए प्यार के बाद एक महिला शादी के 15 साल बाद अपनी दो बेटियों को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। ये सनसनीखेज मामला बिहार के मुंगेर जिले के साफियाबाद ओपी क्षेत्र के हालिमपुर का है। इस मामले को लेकर महिला के पति विक्की कुमार ने सफियाबाद ओपी में आवेदन देकर पत्नी और बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है।
जानें, क्या है पूरा मामला
इस मामले को लेकर महिला के पति विक्की कुमार ने बताया है कि उसकी पत्नी बुलबुल देवी अपने मायके धरहरा जाने की बात कहकर अपने छोटे भाई के साथ घर से बच्चियों को लेकर निकली थी। लेकिन जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उसने अपने छोटे भाई को धरहरा जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया और खुद दूसरे ट्रेन से घर आने की बात कहकर भाई को धरहरा भेज दिया। भाई को घर भेजने के बाद वह दूसरे ट्रेन में बैठकर कहीं अन्यत्र चली गई। उसके बाद से न तो वह घर पहुंच है और न ही उसका फोन लग रहा है।
फेसबुक पर घंटों करती थी चैटिंग
पति ने बताया कि उसकी शादी बुलबुल देवी से वर्ष 2009 में हुई थी। पत्नी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चैट के दौरान किसी युवक से उसे प्रेम हो गया था। उस युवक से वह फेसबूक पर घंटों चैटिंग करती थी। इस बाबत पूछने पर वह तरह-तरह के बहाने बनाया करती थी। कभी कहती कि वह अपने भाई से बात कर रही है तो कभी कहती देवर से बात कर रही है। इस बीच वह दोनों बेटियों को लेकर फरार हो गई है।
क्या कहना है ओपी प्रभारी का
इस संबंध में सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज ठाकुर ने बताया कि पति के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मामले की गहनता से जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ भी खुलासा किया जा सकेगा।

Author: Shahid Alam
Editor