नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद क्षेत्र के रेहला स्थित बजरंग चौक स्टेशन रोड में जय मां भवानी संघ अपने सिल्वर जुबली दुर्गापूजा आयोजन को यादगार बनाने के लिए 50 फीट ऊंचे भव्य दुर्गापूजा पंडाल में मां अम्बे का दरबार स्थापित किया है। स्थानीय पंडाल निर्माण कारीगर ने बड़े खूबसूरती और करीने से ताम्र पीत कपड़े से पूरे पंडाल को सजाया है। पूजा पंडाल के चौथी बार अध्यक्ष बने युवा व्यवसायी पंकज गुप्ता के साथ दर्जन भर संघ के पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। वहीं महानवमी को पूरे इलाके के धर्मावलंबी और गणमान्य लोग और व्यवसायी को समारोह आयोजित कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इसके संस्थापक अध्यक्ष अशोक भाई पटेल ने बताया की इस क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी और व्यवसायी को सिल्वर जयंती पूजा आयोजन पर स्मृति चिन्ह भेंट की जायेगी। पूजा आयोजन में प्रतिष्ठित बड़े व्यवसायी अशोक सोनी, केदार नाथ कश्यप, रामनाथ कश्यप, संजय तिवारी, महेंद्र गुप्ता, किशोर गुप्ता सहित 25 मानिंदो को सम्मानित किया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor