Home » झारखंड » पलामू » भावनगर की भवानी मंदिर के प्रारूप वाले पंडाल में पधार रही हैं मां दुर्गा, श्रद्धालुओं में उत्साह

भावनगर की भवानी मंदिर के प्रारूप वाले पंडाल में पधार रही हैं मां दुर्गा, श्रद्धालुओं में उत्साह

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप अंतर्गत रेहला व्यापार संघ के स्टेशन रोड में आयोजित 38वें दुर्गापूजा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए पूरी तन्मयता से जुट गए है। यहां पूर्व से आयोजित हो रहे पूजास्थल पर बने गगनचुंबी पूजा पंडाल भावनगर की भवानी मंदिर के सदृश्य सबको बरबस आकर्षित कर रहा है। बंगाल से आए पंडाल कारीगर के स्थानीय कर्त्ताधर्ता ददई ठाकुर ने बताया कि इस नगर क्षेत्र का यह अनूठा पंडाल दर्शनीय है। वहीं पूजा समिति के पांचवीं बार अध्यक्ष बने युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता मंगल गुप्ता के साथ दर्जनाधिक उत्साही युवा दल रात-दिन इस बार के पूजा आयोजन को अव्वल बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!