Home » झारखंड » पलामू » हनुमान मंदिर में दो दिवसीय रामलला महोत्सव सम्पन्न, महाप्रसाद का हुआ वितरण

हनुमान मंदिर में दो दिवसीय रामलला महोत्सव सम्पन्न, महाप्रसाद का हुआ वितरण

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला बजरंग चौक स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दो दिवसीय रामलला महोत्सव मंगलवार को 24 घंटे के राम नामी धुन का अखंड संकीर्तन के परायण के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रथम दिवस पर रामनवमी महासमिति रेहला के अध्यक्ष आलोक शुक्ल की अगुआई में निकली शोभा यात्रा में प्रदेश भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, डॉ डी पी शुक्ल, डॉ बी पी शुक्ल, रंजीत तिवारी, भोला शुक्ल, डी एन दूबे, संतोष गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार चौबे, अरविंद शुक्ल, चंचल शुक्ल, कृपा शंकर सिंह, नीरज सिंह, विजय शंकर गुप्ता सहित सैकड़ो लोग शामिल थे। वहीं हनुमान मंदिर का फूलों और रंग बिरंगे विद्युत लड़ियों से आकर्षक सजावट किया गया था। अनुष्ठान के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!