Home » झारखंड » पलामू » दसवीं को विश्रामपुर में धूमधाम से निकाला गया महावीरी जुलूस

दसवीं को विश्रामपुर में धूमधाम से निकाला गया महावीरी जुलूस

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय में दशमी तिथि गुरुवार को पुरानी राज परंपरा के आलोक में राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महावीरी जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर नगर परिषद मुख्यालय क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य अतिथियों को स्थानीय हनुमान मंदिर के प्रांगण में भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से आरसी विश्वविद्यालय के चांसलर व प्रदेश भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, प्रदेश कांग्रेस नेता अमृत शुक्ल, सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष और विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, बजरंग दल के वरीय नेता पंकज कुमार लाल, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष बबन राम, संजय उपाध्याय, शिववंश मिश्र, शंकर केशरी, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, विजय गुप्ता, लक्ष्मण साव, इसरार हवारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विश्रामपुर के रामनवमी पूजा समिति वरिष्ठ प्रतिनिधि देवकुमार ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन विश्रामपुर में बजरंग दल प्रथम प्रखंड संयोजक पंकज कुमार लाल ने किया। इसके बाद पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्नू बक्सराय, उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, सत्यम सोनी, राजकुमार मेहता सहित दो दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहीद छोटू और अजीत के पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया। बतौर मुख्य अतिथि आरसीयू विवि के चांसलर डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा भगवान राम को 500 वर्षों बाद अयोध्या जन्मभूमि स्थल पर बने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। यह भारतवासी सनातनी के जीवन में सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने सामान्य मानव के रूप में उनके जीवन आदर्श को सभी को अनुकरण करने का आवाह्न किया है। उनके अलावा वरीय नेता अमृत शुक्ल ने भी राम के नाम की महिमा का बखान किया। अन्य वक्ताओं में वरीय भाजपा नेता रामचंद्र यादव, अनुज पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता आदि ने मर्यादा पुरुषोत्तम के मानव रूप में जीवन लीला की खूबियों के बखान किया।

PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!