आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 5000 रुपये भेजेंगे। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्यभर के 56 लाख महिलाओं के खातों में राशि हस्तांतरित करेंगे। रांची के नामकुम में आयोजित विशाल समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री राशि ट्रांसफर करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कुछ लाभुकों को दिसंबर में 2500 रुपये का भुगतान हुआ था। जिन लाभुकों को दिसंबर माह में पैसा मिला है, उनके खाते में 2500 रुपया तथा जिन्हें नहीं मिला है, उनके खाते में 5000 रुपया भेज जाएगा। मंईयां सम्मान योजना को लेकर नामकुम में आयोजित समारोह को लेकर रांची में ट्रैफिक रूट में भी फेरबदल किया गया है।
देखें लाइव प्रसारण
Author: Shahid Alam
Editor