Home » झारखंड » पलामू » पलामू : सड़क जाम के दौरान उत्पात को लेकर पुलिस की बड़ी कारवाई, 38 नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार

पलामू : सड़क जाम के दौरान उत्पात को लेकर पुलिस की बड़ी कारवाई, 38 नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार

पलामू डेस्क : हिट एण्ड रन कानून के विरोध में चालकों द्वारा एनएच-98 डाल्टनगंज-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को घंटों जाम करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने कारवाई करते हुए इस मामले को लेकर 38 नामजद व 150 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने प्राथमिक आधार पर कार्रवाई छापेमारी करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच-98 को उदयगढ़ मोड़ के पास मंगलवार को जाम कर दिनभर उत्पात मचाया था। देर शाम में उसी स्थान पर छत्तरपुर के विधायक पुष्पा देवी के काफिले पर पत्थरों से हमला भी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रेस ब्रीफ़ जारी कर बताया है कि मंगलवार को छत्तरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 बाईपास के उदयगढ मोड़ और सड़मा के समीप वाहन चालकों और ग्रामीणों के द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ इकट्ठा करके रोड जाम करने, आवागमन अवरुद्ध करने, आगजनी करने, एनएच को क्षति पहुंचाने, सरकारी वाहनों को क्षति पहुंचाने तथा पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर प्राथमिक दर्ज की गई है।

पुलिस ने सघन छापामारी कर 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर कारवाई करते हुए सघन छापामारी कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार निवासी प्रदीप कुमार यादव, विजेंद्र यादव व लालबाबू यादव, छत्तरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ निवासी प्रदीप कुमार सिंह, नाग बाबा पास के निवासी मनीष प्रजापति व मंगलदीप कुमार, कउवल निवासी सनोज यादव, तेनुडीह निवासी पवन कुमार यादव व रवि यादव, बगैया निवासी प्रमोद यादव, रामगढ़ निवासी विनोद प्रसाद जयसवाल, राकेश सिंह व गुड्डू कुमार पटेल को सघन छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!