असम डेस्क : असम से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। असम के गोलाघाट जिले में बस व ट्रक की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे गोलाघाट जिले के डेरगांव के बालीजान इलाके में हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए गोलाघाट जिले के एसपी राजेन सिंह ने बताया की हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। एसपी ने बताया कि बस में सवार लोग पिकनिक मनाने के इरादे से कमरबंधा इलाके में स्थित तिलिंगा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान डेरगांव के बालीजान के पास बस की भीषण टक्कर जोरहाट की ओर से आ रहे ट्रक से हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल इलाज के लिए डेरगांव स्थित सीएचसी भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
Author: Shahid Alam
Editor