नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत नावाडीहकला स्थित भागमनी पब्लिक स्कूल के नौवीं के छात्र रिशु सिंह का चयन नेशनल यूथ गेम वुशु मार्शल आर्ट में हुआ है। इसकी जानकारी आज आरसीयू विवि के चांसलर डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने आरसीआईटी कॉलेज के सभागार में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि रिशु सिंह भागमनी पब्लिक स्कूल के नौंवी कक्षा का छात्र है। उसने नेशनल यूथ गेम, वुशु मार्शल आर्ट में अपनी जगह बनाकर स्कूल का ही नहीं, बल्कि पूरे पलामू जिले के नाम रौशन किया है। उन्होंने रिशु को बधाई दी। साथ ही रिशु को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने के साथ हौसला अफजाई भी किया। परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी के निदेशक डॉ अज्जो हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि रिशु का चयन आगरा के एन्क्लेव स्टेडियम में होने वाले नेशनल यूथ गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में आयोजित राष्ट्रीय चयन शिविर में हुआ है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि पर रिशु को पलामू गौरव सम्मान का दिया जायेगा। प्रेसवार्ता में स्कूल के प्राचार्य पी सी मन्ना, प्रमिला शुक्ला, सुष्मिता मन्ना, विशाल सिंह सहित स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे। इधर नेशनल यूथ गेम वुशु मार्शल आर्ट में चयन होने पर कई लोगो ने बधाई दी है। बधाई देने वालो में पलामू जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव सुमित वर्मन सहित कई लोग शामिल है।

Author: Shahid Alam
Editor