आज़ाद दर्पण डेस्क : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने गुरुवार के अहले सुबह करीब 3:00 बजे पूरी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने दो हाईवा, एक पिकअप वाहन तथा एक पेलोडर को जला दिया। नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा है। घटना की जिम्मेवारी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ली है।
रेल लाइन निर्माण लगी कंपनी के हैं सभी वाहन
बताते चलेगी चलें कि घटनास्थल के पास कठौतीया टोरी चंदवा रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। भाकपा माओवादी ने जिन वाहनों को आग के हवाले किया है, वे सभी वाहन रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो लेवी के लेन-देन में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना के संबंध में कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने चार वाहनों को जलाया है। पर्चा भी छोड़ा है। पुलिस पूरे मामले की जनता से जांच कर रही है। दोषी लोगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shahid Alam
Editor