Home » राज्य » बिहार » दहेज के लिए जहर देकर विवाहिता की हत्या, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

दहेज के लिए जहर देकर विवाहिता की हत्या, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

बिहार डेस्क : राज्य के औरंगाबाद जिले से ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है। मृतका की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव की पत्नी मीना कुमारी के रूप में हुई है। वहीं मृतका का मायका बारूण थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछ्ताछ कर रही है।

एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी 

अपनी बेटी का शव लेकर सोमवार की शाम में पोस्टमॉर्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता हृदयानंद उर्फ तेजू सिंह ने बताया कि उन्होंने 15 फरवरी 2023 को  ससुराल वालों की तमाम डिमांड को पूरा करते हुए हिंदू रिति-रिवाज से बेटी की शादी नवादा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पति व अन्य ससुराल वाले दहेज के रूप में उससे सोने का चेन, बाइक और पैसों की लगातार मांग कर रहे थे। लगातार प्रताड़ना और दहेज मांगने को लेकर एक बार पंचायती भी हुई थी, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ था।

मीना ने फ़ोन कर पिता के पास जतायी थी हत्या की आशंका

मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे मीना से फोन से बात हुई थी। उसने फ़ोन कर बताया था कि ससुराल वाले उसकी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं। मृतका मीना ने पिता को कहा था कि उसे शक है कि ससुरलवाले जहर देकर मेरी हत्या कर देंगे। हालांकि पिता ने उसे समझाइश देते हुए कहा था कि पारिवारिक विवाद को ज्यादा तूल मत दो और मिल-जुलकर जीवन बसर करो। पिता ने बताया कि इसके बाद मीना से बात नहीं हुई।

शव को अस्पताल में छोड़कर ससुरलवाले हुए फरार

मृतक के पिता ने बताया कि दिन के करीब लगभग 11:00 बजे दामाद मुकेश कुमार यादव ने फ़ोन करके मीना द्वारा जहर खाने की सूचना मायकेवालों को दी। उसने मायके वालों को बताया कि मीना ने जहर खा लिया है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो मीना को मृत पाया और वहां से ससुरलवाले फरार हो चुके थे। मामले की सूचना मायके वालों ने ही बारुण थाना को दी। घटना सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

क्या कहना है पुलिस का 

घटना के संबंध में बारूण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने के बाद मामले में त्वरित कारवाई करते हुए मृतका के पति मुकेश कुमार यादव को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!