गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद जगदेव शर्माशहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा के 24वें शहादत दिवस पर कामता राम की अध्यक्षता में छत्तरपुर में आयोजित स्मृति सभा को संबोधित करते हुए पलामू जिला माले कमेटी सदस्य रामराज पासवान ने कहा कि जगदेव शर्मा गरीबों के मसीहा थे। पाखंडवाद, आडंबरवाद व मनुवाद के विरोधी थे। वे जीवन पर्यन्त सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक असमानताओं को दूर करने के लिए संघर्षशील रहे। रामराज पासवान ने कहा कि शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए गांव के गरीबों को एकजुट होना होगा। देश की मोदी सरकार ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस समेत खाने-पीने और जिंदगी जीने की सारी वस्तुओं पर टैक्स लगाकर महंगाई को बढ़ा दिया है। आम आदमी की जिंदगी पहाड़ हो गई है। मोदी राज में किसान, पहलवान, छात्र, नौजवान, महिलाएं, छोटे व्यापारी सभी परेशान हाल हैं। अभी बदलाव का वक्त है। पलामू लोकसभा के जनता से हम अपील करते हैं कि देश के सभी शहीद क्रांतिकारी साथियों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए इस बार देश से तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने शहीद जगदेव शर्मा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस सभा को गोपाल प्रसाद सिंह, शंभू यादव, मुस्तफा आलम, कपिलदेव प्रजापति, संतोष यादव, लालमोहन प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया।

Author: Shahid Alam
Editor