साहिबगंज डेस्क : जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज में डकैतों ने एक घर में डकैती घटना को अंजाम दिया है। छ: की संख्या आये नकाबपोश डकैतों ने पुरानी साहिबगंज के पंडित टोला स्थित राजेंद्र पंडित के घर में मंगलवार मध्य रात्री में घर में घुसकर पहले घरवालों को बंधक बनाया और उसके बाद आधे घंटे तक लूटपाट की। नकाबपोश डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर घर के एक-एक कोने को छान मारा। इस दौरान डकैतों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर समेत 40 हजार रुपये नकद लूट लिया और आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना बुधवार की अहले सुबह पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस नकाबपोश डकैतों के पहचान व उनके धर-पकड़ के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुटी है।
डकैती की घटना के बाद लोगों में दहशत, पुलिस के प्रति असंतोष
पुरानी साहिबगंज के पंडित टोला में हुए डकैती की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस के कार्यशैली के प्रति भी लोगों ने नाराजगी ज़ाहिर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेंद्र पंडित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जब अपराधी ऐसे लोगों को नहीं छोड़ रहे हैं तो दूसरे सम्पन्न लोगों का क्या हाल होगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस से यथाशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।
Author: Shahid Alam
Editor