नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय स्थित गढ़ मुहल्ला मे सार्वजनिक दुर्गा मंडप, बाजार मुहल्ला के नव युवक संघ पंडाल, आदर्श कला केंद्र पूजा पंडाल, बी मोड़ शेरावाली कलब, डंडिलाखूर्द नव युवक संघ, रेहला ब्यापार संघ, जय मां भवानी संघ, ग्रासिम क्लब पूजा पंडाल, गढ़वा रोड रेल परिवार दुर्गा-कालीपूजा पंडाल, नावाडीहकला स्थित नवयुवक संघ जय मां दुर्गा पंडाल, पांडेएपुर, कविलासी, बरसईता, ठाकुर मुहल्ला, झगरुआ, गुरहाकला, सिगसिगी, बेलवादामर, बघमनवा, बरवाही, चोरटिया, केतातकला, भंडार, गुरी, तोलरा, लालगढ़ सहित सभी पूजा पंडालों का पट शनिवार को सप्तमी के मौके पर खुल गया। माता अम्बे ने भक्तों के दर्शन दिए। ग्रासिम के एचआर हेड सह असिटेंट वाइस प्रेसिडेंट अजीत तिवारी ने नप अंतर्गत लगातार ढाई दशक से श्रेष्ठ दुर्गापूजा आयोजन के लिए प्रसिद्ध नवयुवक संघ डंडिलाखुर्द के कोलकाता के दक्षिणेश्वरी मंदिर की अनुकृति पर बने भव्य और विशाल पूजा पंडाल में विराजी मां भगवती दरबार को नमन पूजन कर पट खोले। सार्वजनिक दुर्गा मंडप व आदर्श कला केंद्र सहित कई पूजा पंडाल का उद्घाटन स्थानीय विधायक पुत्र सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ॰ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, थाना प्रभारी शशि रंजन, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, समाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय, रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक एस एम एस्ले, विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय, युवा समाजसेवी विजय कुमार रवि व विजय पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
Author: Shahid Alam
Editor