नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत अंतर्गत रेहला स्थित शुभे हॉल में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के बैनर तले मिलन समारोह सह परिचयात्मक सम्मेलन का शनिवार को आयोजन हुआ। इसमें रेहला कस्बा के लगभग सौ से अधिक निवासी रौनियार परिवार जुटे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि सह संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता लवली गुप्ता उपस्थित थे। इनके अलावा गढ़वा जिला और हरिहरगंज छतरपुर सहित कई अन्य क्षेत्र से आए संगठन के पदाधिकारी मंचासीन थे। प्रारंभ में आयोजन प्रमुख स्थानीय युवा प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, चंदन गुप्ता, अरविंद कुमार, दिलीप कुमार, मनमोहन गुप्ता मिट्ठू आदि ने अतिथियों को अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर मिलन समारोह की औपचारिक शुरुआत की। बैठक में कई वक्ताओं ने रौनियार वैश्य बिरादरी को शिक्षित और जागरूक होने के बावजूद राजनीतिक और सामाजिक रूप से विशिष्ट पहचान और तरक्की नहीं हो पाने पर दुःख जताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने दिन रात रौनियार वैश्य महासभा संगठन की मजबूती के लिए दिनरात किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। वहीं पूर्व जिला पार्षद रही संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लवली गुप्ता ने रौनीयार बिरादरी में आपसी सामंजस्य की कमी के कारण बनी पिछड़ापन को दूर करने के लिए इस बिरादरी में व्याप्त सामाजिक कुरीतियां और दहेज प्रथा जैसी कई सामाजिक कोढ़ को मिटाने की जरूरत बताई। साथ ही,नारी शिक्षा और समाज में बराबरी दर्जा पर जोर देकर अपने राजनीतिक सामाजिक हक के लिए एकजुट होने पर जोर दी। वहीं युवा समाजसेवी और रेहलावासी व्यवसायी मुंशी गुप्ता के बड़े बेटे मनमोहन गुप्ता उर्फ मिट्ठू ने रौनियार धर्मशाला के लिए अपनी कीमती जमीन स्वेच्छा से देने की घोषणा की।
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का मिलन समारोह सम्पन्न
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते