गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : नगर पंचायत छतरपुर में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा कर समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर में करोड़ो रुपए खर्च होने के बावजूद धरातल पर कहीं विकास कार्य नहीं दिखता। छतरपुर नगर पंचायत के गठन के पांच साल से अधिक हो गए है फिर भी यहां कई समस्याएं खड़ी है। सौंपे गए ज्ञापन में थाना परिसर, हॉस्पिटल परिसर, वन विभाग परिसर और मिडिल स्कूल परिसर में मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण करवा कर लोगो को रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने, नगर क्षेत्र में लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट के ख़रीद की जांच कराने, नगर में ऑटो स्टैंड का निर्माण कर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने, जलसंकट से निजात दिलाने के मद्देनजर पीएचईडी द्वारा पांच पांडव पहाड़ी पर निर्माणाधीन पानी टंकी का निर्माण अविलम्ब सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर में चारो तरफ पसरे कूड़े-कचरे की सफाई सुनिश्चित कराई जाये, नगर में टाउनहॉल और नगर पंचायत के कार्यालय का निर्माण सुनिश्चित की जाए, नगर में स्वच्छ वातावरण बनाने और लोगों के सेहत के मद्देनजर पार्क का निर्माण कराया जाए, नगर में आवंटित आवास के सभी लाभुकों को बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित कर आवास पूर्ण कराया जाए। वहीं आवास आबंटन में व्याप्त घुसखोरी रोकने, नगर पंचायत में युवाओं के वैचारिक और मानसिक सशक्तिकरण हेतु डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने, साथ ही युवाओं को प्रोफेशनल बनाने हेतु कौशल विकास की योजनाओं का इलाके में संचालन कराने, इलाके में खराब पड़े जलमिनारों को प्राथमिकता देते हुए अविलम्ब बनवाने और महीनों से खराब पड़े नगर के हाई मास्ट लाइट को अविलम्ब बनवाने की मांग की गई है। अरविन्द ने कार्यपालक अधिकारी से आग्रह किया कि वे समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करें, अन्यथा नगरवासी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। अरविन्द गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पंचायत में लूट का तांडव मचा है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है। जबरन टैक्स वसूली करनेवाला नगर पंचायत लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में विफ़ल है।
Author: Shahid Alam
Editor