गौरीशंकर सिंह, छत्तरपुर : हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम की जयंती के मौके पर गुरुवार को छत्तरपुर क्षेत्र में पूरे एहतेमाम के साथ जश्न-ए-मिलादून्नबी मनाया गया। इसको लेकर जुलूस-ए-मुहम्मदी कमिटी के रहनुमाई में गोरक्षणी मुहल्ला से जुलूस-ए-मुहम्मदी का आगाज किया गया। इसमें बसनाराज, खेंदरा, बचकोमा, अलीपुर, रामगढ़, मुनकेरी, मंदेया, खजुरी नौडीहा, कारिमाटी व खाटीन गांव के सैकड़ो लोग शामिल थे। जुलूस छत्तरपुर बाजार का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। इसके बाद मो. सलाउद्दीन के आवास के समीप पहुंच कर जलसा में तब्दील हो गया। जहां सरताज अहमद के सरपरस्ती में उलमा-ए-कराम की तकरीर हुई। हाफिज इरफान अंसारी ने कलामे पाक का तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया। मौलाना मुबारक हुसैन, हाजी हाफिज मुनीर, हाफिज असलम हुसैन, सरताज खान, कलीम हुसैन, ऐनुल हक, कुद्दुस साहब आदि ने जलसा को संबोधित किया। साथ ही वतन में अमन चैन की दुआ मांगी। जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आसिफ इकबाल, नौखेज सरताज, सुहैल हक, शादाब हुसैन, गुड्डू अंसारी, शमशाद खान, कैश अख्तर, बदरुद्दीन अंसारी, फिरदौस आलम, नसरुल्लाह, आशिक हुसैन, मुख्तार अंसारी, सद्दाम हुसैन, अमीन, वारिस हुसैन, अख्तर अली, कयूम अंसारी, लुकमान टेलर, जुबैर टेलर, साकिब आलम, कादिर आलम, मुस्लिम खलीफा आदि का सक्रिय योगदान रहा।
छत्तरपुर में एहतेमाम के साथ मनाया गया जश्ने मिलादून्नबी
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते