चतरा डेस्क (मामून रशीद) :झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत बननेवाले 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शिक्षा एवं परिवार कल्याण भवन का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस 50 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण चतरा के सदर अस्पताल परिसर में होगा।
चतरा मे उत्थान के लिए हम हैं कृतसंकल्पित : मंत्री
मंत्री सत्यानंद भोक्त के आगमन पर चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्त ने कहा कि चतरा की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता है। यहां के लोगों ने जिस आशा विश्वास के साथ हमें चुना है, क्षेत्र के उत्थान और सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरा करके हम उस विश्वास पर खरा उतरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के कल्याण और उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सुविधाओं को पहूँचाने के लिए नित्य नए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में जुटी है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को होगा। मंत्री ने सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्माण के दौरान समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने और तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश भी दिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव एंव अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor