Home » राज्य » बिहार » मंत्री का एस्कॉट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक होमगार्ड के जवान की मौत

मंत्री का एस्कॉट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक होमगार्ड के जवान की मौत

बिहार डेस्क : रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव के पास मोहनिया-आरा एनएच-30 पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां को एस्कॉट कर रहे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई है। इस हादसे में वाहन का चालक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को पीएचसी, कोचस में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सासाराम रेफर कर दिया गया। सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक चालक जमालुद्दीन खान (50 वर्ष) नोखा थाना क्षेत्र के मियारी बाजार निवासी थे। वहीं घायल जवानों में रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी व रानी कुमारी शामिल हैं।

घटना के संबंध में एसपी विनीत कुमार ने बताया की मंत्री जमा खां कैमूर से पटना जा रहे थे। इसी क्रम में रोहतास जिला की सीमा पर परसथुआ से मालियाबाग तक पुलिस एस्कॉट कराई जा रही थी। एस्कॉट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है। जबकि चार अन्य जवान भी घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर डीआईजी नवीन चन्द्र झा तथा एसपी ने घायलों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया है।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!