Home » झारखंड » धनबाद » चोर समझकर नाबालिग को बंधक बना कर पीटा, पुलिस गंभीर अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती

चोर समझकर नाबालिग को बंधक बना कर पीटा, पुलिस गंभीर अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती

धनबाद डेस्क : जिले से चोरी के आरोप में एक नाबालिग किशोर लड़के की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र की है। धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया बाल सुधार गृह के पास शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने 15 र्षीय नाबालिग लड़के की चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के उपरांत उसे पोल में बांध कर बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह नाबालिग किशोर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी 15 वर्षीय नाबालिग किशोर की मां दुर्गापुर से लौट रही थी। नाबालिग किशोर अपने भाई के साथ अपनी मां को लेने के लिए पैदल ही स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान रात में करीब 2:30 बजे धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया बाल सुधार गृह के पास दोनों भाइयों को कुत्तों ने दौड़ा दिया। कुत्ते के दौड़ाने के बाद एक भाई वापस घर लौट गया, जबकि भुक्तभोगी नाबालिग किशोर भागने के क्रम में पास के ही घर में गेट से टकरा गया। गेट से टकराने की आवाज सुनकर मकान मालिक व घर के अन्य सदस्य बाहर निकले और किशोर को चोर समझकर पकड़ लिया और उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करने लगे। कुछ ही देर में मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया तथा लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से उसकी पिटाई की।

पुलिस ने मां को दी बेटे की पिटाई की जानकारी

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से उसे मुक्त कराकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर काफी देर तक जब नाबालिग किशोर अपनी मां को लेने स्टेशन नहीं पहुंचा तो मां खुद घर पहुंची तथा उसके भाई से पूछताछ की। भाई ने उसके घर नहीं लौटने की जानकारी मां को दी। इसी दौरान पुलिस ने भुक्तभोगी के घर पहुंच कर उसकी मां को बेटे की पिटाई व अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी दी, जिसके बाद मां अस्पताल पहुंची।

लिखित आवेदन के आधार पर होगी कारवाई 

घटना के संबंध में धनसार थाना के सब इंस्पेक्टर मिचराय पाण्ड्या ने बताया कि पुलिस ने घायल अवस्था में नाबालिग किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया है। भुक्तभोगी की मां ने थाना पहुंच कर घटना की मौखिक जानकारी दी है। पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!