Home » झारखंड » पलामू » विधायक ने पूल-पुलिया, सड़क और कई चेकडैम की स्वीकृति दिलाई : एनसीपी

विधायक ने पूल-पुलिया, सड़क और कई चेकडैम की स्वीकृति दिलाई : एनसीपी

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : एनसीपी (अजीत पवार गुट) के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने गुरुवार को हरिहरगंज में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जपला नहर मोड़ से पिपरा होते हुए दुबटिया एनएच-98 तक करीब 16 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कुछ लोग वाह-वाही लेने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पुल-पुलिया, सड़क और कई चेकडैम की स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने कहा कि विधायक अपने कार्यकाल में क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों की स्थिति सुधारने में जुटे हैं। इस वर्ष कई सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का काम किया है। कुछ का टेंडर भी हो चुका है। पीपरा क्षेत्र की हाेलेया से पुनपुन उद्गम स्थल होते बनाडीह तक, पीडब्ल्यूडी रोड से कलीपुर तक, कुलहिया पंचायत के लादी बादी शिकारपुर पुल, तेंदुआ से हल्का तक सड़क निर्माण, तुरी पंचायत के बटाने नदी पर अर्धनिर्मित पुल कार्य के अलावा दर्जनों सड़क पुल-पुलिया के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा अनेक गांवों में विधायक कोटा की राशि से छोटी-छोटी योजनाओं पर काम हुआ है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसी माह हुसैनाबाद क्षेत्र की सात सड़कों की जीर्णोद्धार के लिए 18 करोड़ की निविदा निकाली गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, जनेश्वर भुईयां, वरीय नेता संदीप पासवान, जिला सचिव अजय सिंह, अभिषेक सिंह, उदय सिंह, मंटू मेहता, हरिवंश पासवान, चंचल सिंह, रामप्रसाद भुईयां, लखन, रामू यादव, विशाल, मिथलेश भुईयां आदि मौजूद थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!