गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत अंतर्गत बाजार प्रांगण स्थित मां शक्ति संघ पूजा समिति के पंडाल में दुर्गापूजा के अवसर पर 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है। रविवार रात को रामलीला का विधिवत उद्घाटन पूजा समिति के संरक्षक मोहन कुमार व गोपाल प्रसाद सिंह, अध्यक्ष अरुण सोनी, सचिव केतन सिंह, व्यवस्थापक अशोक दास सहित पूजा समिति के अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मोहन कुमार ने कहा कि रामलीला का आयोजन समाज में समरसता, समन्वय और सांप्रदायिक सौहार्द की मिठास घोलती है। ऐसे आयोजन से साझा संस्कृति और भाईचारे की खुशबू आती है। इसलिए उनके सौजन्य से रामलीला का आयोजन किया गया है। गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था। आज हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
विंध्याचल धाम के कलाकार द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है रामलीला
रामलीला विंध्याचल धाम (मिर्जापुर) यूपी के कलाकार द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। रामलीला रंगमंच पर आरती पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ नारद मोह का खेल दिखा कर किया गया। इसके पूर्व स्थानीय अन्य पूजा समिति युवा विकास मंडल व बिरसा मुंडा समिति (मसीहानी), नवयुवक संघ (रामगढ़), युवा जनजागृति मंडल (ठाकुरबाड़ी), ओम शक्ति संघ (बारा) और शिवशक्ति संघ व नवयुवक संघ (खाटीन) के पदाधिकारियों को मंच पर सम्मानित किया गया। मौके पर मां शक्ति संघ पूजा समिति के विश्वनाथ चौधरी, मंजीत कुमार, दीपू गुप्ता, पवन कुमार, क्रांति, विनय विश्वकर्मा, राजेश कुमार, कृष्णा चंद्रवंशी, राकेश साव, सुनील विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सहित पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor