Home » झारखंड » पश्चिमी सिंहभूम » मां गई थी बेटे का रिज़ल्ट लाने, इधर घर में बेटे ने कर ली खुदकुशी

मां गई थी बेटे का रिज़ल्ट लाने, इधर घर में बेटे ने कर ली खुदकुशी

पश्चिमी सिंहभूम डेस्क : जिले नोवामुंडी शहर में टाटा स्टील के संग्रामसाई स्थित ग्रीन हेरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट की बालकनी से आठवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र प्रतीक नाग का शव बरामद हुआ है। बच्चे द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हो कब्जे में लेकर चाईबासा स्थित सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने नोवामुंडी थाना में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

मृत बच्चे की मां अर्चना नाग ने बताया कि वह अपने बेटे प्रतीक को क्वार्टर में अकेले छोड़कर उसका रिज़ल्ट लेने जगन्नाथपुर स्थित केरला पब्लिक स्कूल गई थी। बच्चे के रिज़ल्ट में अच्छे नंबर आये थे। उन्होंने बताया कि जब वह घर लौटकर आयी तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और बेटा कहीं नजर नहीं आ रहा था। बेटे के नंबर पर फ़ोन भी किया, लेकिन उसने फ़ोन रिसीव नहीं किया। जब वह बेटे को खोजते हुए बालकनी में पहुंची तो बेटा अचेत अवस्था में गिरा हुआ मिला। पड़ोसियों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए टाटा स्टील अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांचोपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे की मां समेत तमाम परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!