रांची डेस्क : प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल की मौजूदगी में चतरा व पूर्वी सिंहभूम जिलों में निर्मित 5000 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिए चयनित एजेंसी व वेजफेड, रांची के बीच एमओयू हुआ। चतरा जिले के लिए तृप्ति राईस मिल के साथ एमओयू किया गया। वहीं पूर्वी सिंहभूम के लिए मेसर्स हजारीबाग होप एण्ड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया गया। इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिख, जयप्रकाश वर्मा उप निबंधक, कार्यालय निबंधक सहयोग समितियां एवं प्रकाश कुमार प्रबंधक निदेशक, वेज फेड रांची तथा अन्य उपस्थित रहे।
किसानों को होगा लाभ
गौरतलब हो की राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है। आने वाले समय में अन्य जिलों में भी कोल्ड स्टोरेज का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। इससे राज्य के किसानों को काफी फायदा होगा। किसान लंबे समय तक अपने उत्पाद को संरक्षित रखते हुए उसे औने-पौने दाम पर न बेच कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे। झारखंड के विभिन्न जिलों में 5000 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का संचालन वेजफेड, रांची (एपेक्स सहकारी फेडेरेशन) द्वारा किया जाना है।
Author: Shahid Alam
Editor