नालंदा डेस्क : बेटी की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। शादी का कार्ड बांटने मां खुद अपने परिचितों के घर गई थी। लेकिन कार्ड बांट कर लौटने के दौरान कुछ ऐसा हुआ शहनाई वाले घर में मातम पसर गया। शादी का कार्ड बांट कर लौटने के दौरान लड़की की मां की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना जिले के भागन बिगहा ओपी थाना क्षेत्र में घटित हुई है। मृतका की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी सुलेखा देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
क्या है पूरी घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी सुलेखा देवी की बेटी की शादी आगामी 24 नवंबर को है। अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने सुलेखा देवी अपने दामाद मंटू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से अपने परिचितों का घर गई थी। उसके साथ उसकी एक साल की बेटी भी थी। परिचितों के घर कार्ड बांटने के बाद वह अपने घर वापस लौट रही थी। इस दौरान जैसे ही वे लोग भागन बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव के पास पहुंचे, मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे महिला सुलेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल महिला को उठाकर बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद महिला के शव को उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गये। उल्लेखनीय है कि महिला की गोद में उसके एक साल की बेटी भी थी, जो पूरी तरह सुरक्षित है। महिला के सात बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है। तीसरे नंबर की बेटी की शादी 24 नवंबर को होने वाली है। घटना के बाद जिस घर में शहनाई बजानेवाली थी, उस घर मातमी सन्नाटा पसर गया है।
Author: Shahid Alam
Editor